WELCOME TO PM SHRI K.V. NAHARA LIBRARY BLOG

The Consumer's Journey Comic Book

एक महत्वपूर्ण पुस्तक है जो उपभोक्ता व्यवहार और उनके खरीदारी के अनुभव को समझने पर केंद्रित है।


 

Career Guidance Book

  • The Department of School Education and Literacy, Ministry of Education, Government of India, in collaboration with UNICEF India and NCERT, released the “Career Guidance Book” on the eve of Akhil Bharatiya Shiksha Samagam on 29th July 2024.
  • This guidance and counseling innovative resource features 500 detailed "Career Cards" designed to help students make informed decisions about their future.
  • Each card provides comprehensive insights into various careers, including job descriptions, required skills, educational paths, and potential salary ranges. 
  • The resource aims to inspire students, helping them discover opportunities aligned with their interests and abilities, these Career Cards are a valuable tool in shaping students' career planning and development.
  • All students are requested to kindly go through the Career Cards. 


500 career cards link

हिन्दी दिवस

               
                       चलिये जाने हिन्दी दिवस के बारे में

हर साल 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है. यह दिन हिंदी भाषा के महत्व और महत्ता पर ध्यान देने के साथ भारत की भाषाई विविधता को बढ़ावा देने और जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है. साल 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने एक मत होकर हिंदी को भारत की राजभाषा के तौर पर स्वीकार किया था. इसी महत्वपूर्ण निर्णय के बाद यह तय किया गया था कि इसे हर क्षेत्र में प्रसारित किया जाएगा. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर हिंदी को वर्ष 1953 से पूरे भारत में लागू किया गया. जिसके बाद से ही 14 सितम्बर को हर वर्ष हिंदी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 

क्यों 14 सितंबर को ही मनाते हैं हिंदी दिवस?

14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाने की एक नहीं,बल्कि दो वजह है। दरअसल, यह वही दिन है, जब साल 1949 में लंबी चर्चा के बाद देवनागरी लिपि में हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा घोषित किया गया था। इसके लिए 14 तारीख का चुनाव खुद देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने किया था। वहीं, इस दिन को मनाने के पीछे एक और खास वजह एक मशहूर हिंदी कवि से जुड़ी हुई है। इसी दिन महान हिंदी कवि राजेंद्र सिंह की जयंती भी होती है। भारतीय विद्वान, हिंदी-प्रतिष्ठित, संस्कृतिविद, और एक इतिहासकार होने के साथ ही उन्होंने हिंदी को आधिकारिक भाषा बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

भारत ही नहीं इन देशों में भी बोली जाती है हिंदी 

हिंदी सिर्फ भारत में ही सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा नहीं है, यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली चौथी भाषा है। भारत के अलावा कई अन्य देश ऐसे हैं, जहां लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। इन देशों में नेपाल, मॉरीशस, फिजी, पाकिस्तान, सिंगापुर, त्रिनिदाद एंड टोबैगो,बांग्लादेश शामिल हैं।

इतिहास

भारत की संविधान सभा ने 14 सितंबर, 1949 को देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी को भारत की आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया। आधिकारिक तौर पर पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर, 1953 को मनाया गया था। हिंदी को आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में अपनाने के पीछे का कारण अनेक भाषाओं वाले राष्ट्र में प्रशासन को सरल बनाना था। हिंदी को राजभाषा के रूप में अपनाने के लिए कई लेखकों, कवियों और कार्यकर्ताओं की तरफ से भी प्रयास किया गया था।

महत्व

हिंदी दिवस को मनाने के पीछे एक कारण यह है कि देश में अंग्रेजी भाषा के बढ़ते चलन और हिंदी की उपेक्षा को रोकना है। आपको बता दें कि महात्मा गांधी ने हिंदी को जन-जन की भाषा भी कहा था। हिंदी दिवस के दिन पूरे देश में कई साहित्यिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें लोग हिंदी साहित्य के महान कार्यों का जश्न मनाते हैं। राजभाषा कीर्ति पुरस्कार और राजभाषा गौरव पुरस्कार भी हिंदी दिवस पर मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों (पीएसयू), राष्ट्रीयकृत बैंकों और नागरिकों को उनके योगदान व हिंदी को बढ़ावा देने के लिए दिए जाते हैं। 14 सितंबर को स्कूलों और कॉलेजों में भी हिंदी दिवस के महत्व को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।



हिन्दी लेखको की जीवनी का वेकलेट 👈 देखने के लिए यहा पर क्लिक करे 

Character Play activity under Reading Promotion Week for the month August


To familiarize students with various authors and their works, a character-playing activity was carried out. Subhadra Kumari Chuahan is the author featured in Reading Promotion Week.

Story Telling Competition during Reading Promotion Week August




 

Reading Promotion Week August : Book and Author Quiz

During reading promotion week, a book and author quiz was given to students to help them develop a love of reading and reading habits. The student gave the activity their full attention and engaged enthusiastically.